अभिनेत्री मिन्नी ने ऑक्सफैम एम्बेस्डर का पद छोड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

अभिनेत्री मिन्नी ने ऑक्सफैम एम्बेस्डर का पद छोड़ा

minnie-leave-oxfam
लंदन, 14 फरवरी, ऑक्सफैम के कार्यकर्ताओं पर हैती में यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अभिनेत्री मिन्नी ड्राइवर एनजीओ के वैश्विक एम्बेस्डर के पद से हट गई हैं। सीएनएन के अनुसार, आरोप लगने के बाद एनजीओ के एम्बेस्डर के पद से हटने वाली मिन्नी पहली सलेब्रिटी हैं। आरोपों में एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा चैड देश में यौनकर्मियों का इस्तेमाल किया जाना भी शामिल है। मिन्नी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "ऑक्सफैम इंटरनेशलन के खिलाफ लगे ओरोपों से मैं डरी हुई हूं। मैं इसे संस्थान को और समर्थ प्रदान नहीं कर सकती। हालांकि, मैं इस संस्थान के साथ 20 वर्षो से भी अधिक समय से जुड़ी रही, लेकिन मैं अब इसके साथ और अधिक काम नहीं कर सकती।" उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से एक मुश्किल में पड़े संगठन की गलतियों को मुझे या किसी अन्य व्यक्ति को अच्छे लोगों के साथ काम करने और दुनिया के मनुष्यों की मदद करने से नहीं रोकने दूंगी।" बीबीसी के अनुासार, एजीओ के अध्यक्ष जुआन अल्बटरे फुएंटेस को मंगलवार को ग्वातेमाला में गिरफ्तार किया गया। उसे भ्रष्टाचार के मामले की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: