लंदन, 14 फरवरी, ऑक्सफैम के कार्यकर्ताओं पर हैती में यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अभिनेत्री मिन्नी ड्राइवर एनजीओ के वैश्विक एम्बेस्डर के पद से हट गई हैं। सीएनएन के अनुसार, आरोप लगने के बाद एनजीओ के एम्बेस्डर के पद से हटने वाली मिन्नी पहली सलेब्रिटी हैं। आरोपों में एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा चैड देश में यौनकर्मियों का इस्तेमाल किया जाना भी शामिल है। मिन्नी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "ऑक्सफैम इंटरनेशलन के खिलाफ लगे ओरोपों से मैं डरी हुई हूं। मैं इसे संस्थान को और समर्थ प्रदान नहीं कर सकती। हालांकि, मैं इस संस्थान के साथ 20 वर्षो से भी अधिक समय से जुड़ी रही, लेकिन मैं अब इसके साथ और अधिक काम नहीं कर सकती।" उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से एक मुश्किल में पड़े संगठन की गलतियों को मुझे या किसी अन्य व्यक्ति को अच्छे लोगों के साथ काम करने और दुनिया के मनुष्यों की मदद करने से नहीं रोकने दूंगी।" बीबीसी के अनुासार, एजीओ के अध्यक्ष जुआन अल्बटरे फुएंटेस को मंगलवार को ग्वातेमाला में गिरफ्तार किया गया। उसे भ्रष्टाचार के मामले की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया।
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018
अभिनेत्री मिन्नी ने ऑक्सफैम एम्बेस्डर का पद छोड़ा
Tags
# मनोरंजन
# व्यापार
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें