मधुबनी : सघन मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

मधुबनी : सघन मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत

misshion-sghan-indradhanush
मधुबनी, 08,फरवरी: जिले भर में सघन मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवार को  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शहर से सटे महथा सागर स्थित प्राथमिक मकतब,भौआड़ा वार्ड नं0 25, मधुबनी पर बच्चों को टीका की खुराक पिलाकर किया गया।  इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को टीके के महत्व के बारे में जिला पदाधिकारी द्वारा विस्तार से बताया गया तथा सभी लोगों से इसमें बढ-चढकर सहयोग देने की अपील की गयी। सधन मिषन इन्द्रधनुष में जिले भर में कुल 697 सत्रों का चयन किया गया है। जिसमें 0-2 वर्ष तक सभी छूटे हुए लगभग 8000 बच्चों को टीके लगाये जाऐगें। जिला पदाधिकारी द्वारा पूरे कार्यक्रम की निगरानी स्वयं अपनी देख-रेख में की जा रही हैैं। सभी सहयोगी संस्थाओं और स्वास्थ्य अधिकारियों को विषेष रूप से गहन पर्यवेक्षण करने का निदेष दिया गया है। प्रत्येक सत्र के लिए एक-एक पूर्णकालिक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा षत-प्रतिषत सत्रों पर अद्यतन सर्वे एवं ड्यू लिस्ट संधारित करने का निदेष सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है। प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी स्वयं अपनी अध्यक्षता में कार्यक्रम की समीक्षा  करेंगें।  कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर डा0 रामाधार चैधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी, डा0 एस0 पी0 सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डा0 निषान्त, , जिला षहरी ़़क्षेत्र त्1 नोडल, डा0 संबित प्रधान, यूनिसेंफ के ैडब्, वार्ड पार्षद सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा समाज सेवी मौजूद थे।  जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं आॅगनवाड़ी कार्यक्रर्ता को पूरी सक्रियता से मिषन कार्यकत्र्ता को पूरी तत्परता के साथ मिषन कार्यक्रम में सहयोग करने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: