समस्तीपुर 30 मार्च, बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मोहन पटवा समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों पर पिछले 27 मार्च को रोसड़ा में आगजनी करने, पुलिस पर पथराव कर अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिसकर्मियों को घायल करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप है। मामले में रोसड़ा थाना में 54 नामजद समेत करीब एक हजार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। इस बीच इलाके में तनाव को देखते हुए आज चौथे दिन भी निषेधाज्ञा लागू है। जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र की सभी सीमाओं को सील कर रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस चौकसी बरत रही है। इधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह ने भाजपा नेता समेत निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी कर सरकार को बदनाम करने में लगी है। वहीं, समस्तीपुर के सांसद रामचन्द्र पासवान ने लोगों से आपसी सद्भभाव और शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है।
शनिवार, 31 मार्च 2018
रोसड़ा हिंसा: भाजपा नेता समेत दस लोगों को जेल
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें