तमिलनाडु के जंगल में आग में मरने वालों की संख्या 11 हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

तमिलनाडु के जंगल में आग में मरने वालों की संख्या 11 हुई

11-dead-in-tamilnadu-forest-due-to-fire
चेन्नई 13 मार्च, तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल में आग लगने से मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 11 हो गई। अस्पताल के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "इरोड निवासी दिव्या (29) को गंभीर रूप से जलने के बाद मदुरै राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मंगलवार अपरान्ह 12.30 बजे उनकी मौत हो गई।" रविवार को 36 ट्रैकर का एक दल कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल में आग लगने के बाद फंस गया था। नौ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि एक अन्य की मौत सोमवार को हुई थी। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंगलवार को मदुरै राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर घायलों के परिजनों से मुलाकात की।  

कोई टिप्पणी नहीं: