नई दिल्ली 15 मार्च, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का अकाउंटेंसी का पेपर लीक होने के दावे को खारिज कर दिया है। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इस मामले की जांच का आदेश दिया था। सीबीएसआई ने कहा कि कुछ 'शरारती तत्वों' ने परीक्षा को प्रभावित करने के लिए यह अफवाहें फैलाई हैं। बोर्ड ने आधिकारिक बयान में कहा, प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सील अपनी स्थिति में मिली हैं। बयान के अनुसार, "परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान स्थानीय स्तर पर कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षाओं को प्रभावित करने के लिए व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर संदेशों को प्रसारित कर शरारत करने की कोशिश की है।" सीबीएसई ने इस तरह की अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय को इस मामले की जांच करने और सीबीएसई में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था। व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र लीक होने की मीडिया रिपोर्ट्स के बाद यह आदेश दिया गया था। मंत्री ने यह भी कहा था कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि कठोर परिश्रम करने वाले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की लापरवाही के कारण प्रभावित न हों।
गुरुवार, 15 मार्च 2018

सीबीएसई ने कहा, 12वीं का पेपर लीक नहीं हुआ
Tags
# देश
# विविध
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें