राहुल ने मैक्रो के साथ फर्जी समाचार पर की चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

राहुल ने मैक्रो के साथ फर्जी समाचार पर की चर्चा


Rahul-discusses-with-macro-on-fake-news
नई दिल्ली 12 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो से मुलाकात की और कहा कि उन लोगों ने फर्जी समाचार (फेक न्यूज) समेत दोनों देशों से संबंधित सामान्य मुद्दों पर चर्चा की और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सहयोग की आशा जताई। गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मैक्रो के साथ तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, "कल मैंने मैक्रो से मुलाकात की। हमने फर्जी समाचार समेत हमारे उदारवादी लोकतंत्र के सामान्य मुद्दों समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। मुझे इस बैठक के बाद उम्मीद है कि हम वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन पर साथ मिलकर काम करेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं: