अमेरिका, दक्षिण कोरिया का वार्षिक सैन्याभ्यास अप्रैल से शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 20 मार्च 2018

अमेरिका, दक्षिण कोरिया का वार्षिक सैन्याभ्यास अप्रैल से शुरू

annual-parade-between-soth-korea-america-starts-in-april
वाशिंगटन, 20 मार्च, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच वार्षिक सैन्याभ्यास एक अप्रैल से शुरू होगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्न रॉब मैनिंग ने सोमवार देर रात बयान जारी कर कहा, "अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स एन.मैट्टिस और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सोंग यंग मू ने 'फॉल ईगल' और 'की रिजोल्व' सहित वार्षिक सैन्याभ्यास बहाल करने पर सहमति जताई है। बयान के मुताबिक, "यह सैन्याभ्यास एक अप्रैल से शुरू होगा।"


कोई टिप्पणी नहीं: