विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में नहीं हो सका कोई कामकाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 5 मार्च 2018

विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में नहीं हो सका कोई कामकाज

due-to-uproar-of-the-opposition-there-was-no-work-in-rajya-sabha
नयी दिल्ली पांच मार्च, विपक्षी सदस्यों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हुए घोटालों , कावेरी जल प्रबंधन तथा आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दों को लेकर आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी । सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों में घोटाले पर चर्चा के लिए तैयार होने के बावजूद विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे । सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सिक्किम से निर्वाचित सदस्य हिशे लाचुन्ग्पा को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी । इसके बाद सदन ने दो दिवंगत पूर्व सदस्यों फाल्गुनी राम और नरसिंह नारायण पाण्डेय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियागिताओं में सफलता के लिए भारतीय खिलाडियों को बधाई दी। इसके तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस के सदस्य पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुद्दे को उठाते हुए सभापति के आसन के पास आ गये। इस बीच आंध्रप्रदेश के सदस्य राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग करते हुये सदन के बीच में आ गए । इसके साथ ही अन्नाद्रमुक के सदस्य भी कावेरी जल प्रबंधन के मुद्दे को लेकर हंगामा करते हुए आसन के करीब पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं: