बिहार : कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

बिहार : कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर

good-friday-patna
पटना. आज प्रभु येसु ख्रीस्त की शहादत दिवस यानी गुडफ़्राइडे डे है. इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर  कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में  रक्तदान शिविर रखा गया. कोई 30 रक्तदानवीरों ने  कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में रक्तदान कर पवित्र कार्य किया. बताते चले प्रभु येसु ख्रीस्त  ने मानव कल्याण में अपना शरीर सलीब पर चढ़कर प्राण त्याग दिया. उन्होंने हमलोगों के हितार्थ बहुत बड़ा बलिदान दे दिया. इस बलिदान को याद करते हुए आज पुण्य शुक्रवार को अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश भाजपा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया। इस अवसर पर 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. प्रदेश मंत्री राजन साह ने कहा कि हमलोग बीजेपी वाले समाज में एक अच्छा संदेश छोड़ने में सफल हो गये हैं।  इस अवसर पर सुमित सुमन, सनी कुमार , अखिलेश मंगेशकर , समृद्ध विजय ,रॉकी जोसेफ़  सुचित्रा मधुकर , मधुकर मार्टिन आदि ने रक्तदान किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तूफैल क़ादरी, वैशाली ज़िला उपाध्यक्ष अमित सिंह , प्रदेश मंत्री राजन कलमेंट साह , दीघा विधान सभा विधायक श्री संजीव चौरसिया जी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: