तृणमूल ने रैलियां निकालीं, भाजपा, विहिप ने मंदिर में समारोह मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 मार्च 2018

तृणमूल ने रैलियां निकालीं, भाजपा, विहिप ने मंदिर में समारोह मनाया

hanuman-jayanti-in-kolkata
कोलकाता, 31 मार्च, पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच आज हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के कई हिस्सों में रंगारंग जुलूस निकाले और हनुमान की पूजा आयोजित कीं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री समारोहों में हिस्सा लेते दिखे। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद( विहिप) ने सादे तरीके से जन्मोत्सव मनाते हुए मंदिर एवं मठों में छोटे स्तर पर समारोह आयोजित किए। भगवा ब्रिगेड ने इस हफ्ते की शुरूआत में रामनवमी के जश्न को लेकर राज्य के कई हिस्सों में हुई व्यापक हिंसा को देखते हुए हनुमान जन्मोत्सव समारोहों को सादे तरीके से मनाने का फैसला किया। विहिप के प्रदेश अध्यक्ष सचिंद्रनाथ सिंह ने कल कहा था कि हनुमान जन्मोत्सव पर बड़ी रैलियां निकालने से राज्य में और समस्याएं पैदा हो सकती हैं। पुलिस ने हनुमान जन्मोत्सव के जश्न के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ हम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। किसी को भी हथियार लेकर रैलियां निकालने की मंजूरी नहीं होगी।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: