कोलकाता, 31 मार्च, पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच आज हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के कई हिस्सों में रंगारंग जुलूस निकाले और हनुमान की पूजा आयोजित कीं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री समारोहों में हिस्सा लेते दिखे। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद( विहिप) ने सादे तरीके से जन्मोत्सव मनाते हुए मंदिर एवं मठों में छोटे स्तर पर समारोह आयोजित किए। भगवा ब्रिगेड ने इस हफ्ते की शुरूआत में रामनवमी के जश्न को लेकर राज्य के कई हिस्सों में हुई व्यापक हिंसा को देखते हुए हनुमान जन्मोत्सव समारोहों को सादे तरीके से मनाने का फैसला किया। विहिप के प्रदेश अध्यक्ष सचिंद्रनाथ सिंह ने कल कहा था कि हनुमान जन्मोत्सव पर बड़ी रैलियां निकालने से राज्य में और समस्याएं पैदा हो सकती हैं। पुलिस ने हनुमान जन्मोत्सव के जश्न के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ हम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। किसी को भी हथियार लेकर रैलियां निकालने की मंजूरी नहीं होगी।’’
शनिवार, 31 मार्च 2018
तृणमूल ने रैलियां निकालीं, भाजपा, विहिप ने मंदिर में समारोह मनाया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें