पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली

holi-celebrated-fervor-india
नयी दिल्ली, 02 मार्च, रंगों और मौज मस्ती का त्योहार होली आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। होलिका दहन के साथ कल रात शुरू हुआ रंगों का पर्व आज पूरे दिन लोगों को आनंदित करता रहा। सुबह से ही लोग अमीर,गुलाल और रंगों के साथ घरों से निकल पड़े और पड़ोसियों,दोस्तों एवं राहगीरों को रंगने के बाद गले लगकर होली की बधाई देते देखे गये। कई जगहों पर पार्क और मैदानों में गायन-वादन के इंतजाम किये गये थे जहां लोगों ने एक दूसरे को रंगने के बाद थिरकते हुए होली का आनंद लिया। राजधानी दिल्ली में सुबह से गायन-वादन की आवाजें सुनाई देने लगीं। रंग भरे गुब्बारे और पिचकारियां लिए बच्चे परिजनों ,दोस्तों और पड़ोसियों को रंगते हुए दिखायी दिये। कई जगह पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ खान-पान की भी व्यवस्थायें की गयीं थी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होली के मौके पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: