श्रीनगर 27 मार्च केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने यहां सुरक्षा हालात की समीक्षा की और इसके साथ ही जम्मू एवं कश्मीर की उनकी दो दिवसीय यात्रा मंगलवार को समाप्त हो गई। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के विमान से नई दिल्ली जाने से पहले, गृह सचिव ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से श्रीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की। गृह सचिव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लथपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के शिविर का भी दौरा किया। सीआरपीएफ शिविर के दौरे के दौरान उनके साथ राज्य पुलिस प्रमुख और सीआरपीएफ के महानिदेशक भी थे। गृह सचिव ने सोमवार को श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राज्य पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। गौबा ने जम्मू एवं कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री विकास पैकेज पर भी समीक्षा बैठक की। गृह सचिव ने विशेष विकास पैकेज को समयसीमा के अंदर लागू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि सात नवंबर, 2015 को पैकेज की घोषणा के समय ही इसकी राशि 80,068 करोड़ रुपये थी, जोकि समयसीमा बढ़ने की वजह से केवल दो वर्षो में एक लाख करोड़ रुपये हो गई।
मंगलवार, 27 मार्च 2018
गृह सचिव ने कश्मीर के हालात की समीक्षा की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें