भारतीय पर ऑस्ट्रेलिया में फर्जी पत्रकारों की तस्करी का आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

भारतीय पर ऑस्ट्रेलिया में फर्जी पत्रकारों की तस्करी का आरोप

indian-arrest-in-austrelia-for-fake-journalist
मेलबर्न, 29 मार्च, ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पत्रकार पर मानव तस्करी का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल को कवर करने के लिए ब्रिसबेन आए आठ अन्य भारतीयों का‘‘ फर्जी मीडिया दल बनाने’’ में मदद की । ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल( एबीएफ) ने कहा है कि राकेश कुमार शर्मा(46 ) को आठ अन्य भारतीयों के साथ ब्रिसबेन में हिरासत में ले लिया गया। इन सबकी मान्यता कथित तौर पर असली नहीं थी। एबीएफ के बयान के मुताबिक शर्मा पर अगले सप्ताह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल में शिरकत करने के लिए‘‘ फर्जी मीडिया दल’’ की यात्रा में मदद का आरोप है । उनपर लोगों की तस्करी सहित आव्रजन कानून1958 के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है। ब्रिसबेन हवाई अड्डे पर पहुंचे नौ लोगों के पास अस्थायी वीजा था और राष्ट्रमंडल खेलों को कवर करने के लिए मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि होने का दावा किया गया। ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस( एएफपी) ने शर्मा को गिरफ्तार किया और आज ब्रिसबेन की अदालत में पेश किया जाना है। इन आरोपों के लिए अधिकतम20 साल जेल की सजा हो सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: