चंडीगढ़ 4 मार्च, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही उन लोगों को दंड देने के लिए सख्त कानून लाने जा रही है जो अपनी दुधारू गायों को चरने के लिए आवारा छोड़ देते हैं। खट्टर ने यहां मीडिया को बताया कि राज्य सरकार ने गायों की सुरक्षा के लिए पहले से ही 'गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन' कानून लागू कर रखा है। खट्टर ने कहा, "सरकार ने गौशालाओं में मवेशियों पर निशान लगाया हुआ है, जिससे उन्हें उनकी अवस्थिति के बारे में जानने में मदद मिलेगी। घरों में भी मवेशियों पर निशान लगाना शुरू किया जाएगा, जिससे किसी भी हालत में उन्हें छोड़ा नहीं जा सकेगा।" पशुधन की रक्षा के लिए अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन में लोगों के समर्थन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे अपील की है कि वे अपने मवेशियों को यूं छोड़ें ना और उन्हें अपने घर में ही रखें, क्योंकि अकेले सरकार के लिए उनकी सुरक्षा करना इतना आसान नहीं है। राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने गायों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। खट्टर सरकार ने राज्य में गौवध पर प्रतिबंध लगाने के बाद वर्ष 2015 में बीफ बेचने और खाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
सोमवार, 5 मार्च 2018
हरियाणा : दुधारू गायों को आवारा छोड़ने पर दंड मिलेगा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें