हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 8 मार्च 2018

हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

loksabha-adjourned-till-12
नई दिल्ली, 8 मार्च, संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को भी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सांसदों और नागरिकों को बधाई दी, जब महाजन ने यह संदेश पढ़ा, सभी सांसद अपनी सीटों पर थेहालांकि, इसके बाद विपक्षी पार्टियों के सांसद एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सांसदों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रश्न काल के बाद बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा, "हम प्रश्नकाल के बाद बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।" इस दौरान जारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों के साथ बैठक की जो बेनतीजा रही। विपक्षी सांसद उस प्रस्ताव के तहत बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा चाहते थे जिसके तहत वोटिंग आवश्यक हो, लेकिन सरकार बिना वोटिंग के चर्चा के लिए तैयार थी।

कोई टिप्पणी नहीं: