नयी दिल्ली 01 फरवरी, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11 हजार 400 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मेहुल चोकसी और उसकी कंपनियों की 1,217.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। निदेशालय ने आज बताया कि उसने मेहुल चोकसी के 15 फ्लैट जब्त किये हैं। इसके अलावा मुंबई में उसके 17 कार्यालय परिसरों, आँध्र प्रदेश में हैदराबाद जेम्स सेज का परिसर, कोलकाता में शॉपिंग मॉल, अलिबाग में फॉर्म हाउस और महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु में कुल 231 एकड़ जमीन जब्त की गयी है। उसने बताया कि इन परिसंपत्तियों की कुल कीमत 1,217.20 करोड़ रुपये है। इस फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी नीरव मोदी है और मेहुल चोकसी उसका मामा है। दोनों मामा-भाँजा परिवार सहित विदेश भागे हुये हैं।
गुरुवार, 1 मार्च 2018
मेहुल चोकसी की 1,217 करोड़ की संपत्ति जब्त
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें