लाहौर विस्फोट : मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 मार्च 2018

लाहौर विस्फोट : मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुई

nine-dead-in-lahore-blast
लाहौर 15 मार्च, पाकिस्तान के लाहौर में बीती रात पुलिस चौकी पर हुए आत्मघाती विस्फोट के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर नौ हो गया है। लाहौर पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ ने कहा कि हमले में घायल हुए दो लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई है। इस विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी व चार नागरिक मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, छह पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग इस हमले में घायल हुए हैं। पाकिस्तान के तालिबानी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अशरफ ने कहा कि बुधवार रात रायविंड कस्बे की पुलिस चौकी पर एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित को खुद को उड़ा लिया। हमलावर ने देश की सबसे बड़ी वार्षिक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए आए लोगों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है। सुरक्षा बलों और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। प्रांत में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: