बिहार में पुल से नीचे गिरी यात्री बस, 10 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 17 मार्च 2018

बिहार में पुल से नीचे गिरी यात्री बस, 10 की मौत

passenger-bus-fell-down-the-bridge-in-bihar-10-dead
सीतामढ़ी 17 मार्च, बिहार के सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अनियंत्रित यात्री बस के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गड्ढे में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।रून्नीसैदपुर के थाना प्रभारी शिवनारायण राम ने बताया कि यात्रियों को लेकर एक यात्री बस मुजफ्फरपुर से औराई जा रही थी, तभी भसनपट्टी गांव के समीप पुल के समीप बस पर से चालक का नियंत्रण हट गया और बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां से कई गंभीर रूप से घायलों को मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। घायलों में पांच से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं: