
नयी दिल्ली 14 मार्च, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अाज कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में संसदीय उप चुनावों में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। श्री सिंधिया ने संसद भवन परिसर में उपचुनावों के रुझानों पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि लोग सरकार की किसान विरोधी, युवा विरोधी अौर महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ बोल रहे हैं। उप चुनावों के रुझानों से साफ है कि लोगों ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें