प्रधानमंत्री मोदी ने ईसा मसीह के साहस एवं करूणा को याद किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने ईसा मसीह के साहस एवं करूणा को याद किया

pm-modi-remember-jesus
नयी दिल्ली 30 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि ईसा मसीह ने समाज से अन्याय, दर्द और दुखों को दूर करने तथा दूसरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया था। प्रधानमंत्री ने गुड फ्राइडे के अवसर पर अपने संदेश में ईसा मसीह के साहस और करूणा का स्मरण किया । श्री मोदी ने कहा “गुड फ्राइडे के दिवस पर हम यीशु मसीह के साहस और करूणा का स्मरण करते हैं। उन्होंने दूसरों की सेवा और समाज से अन्याय, दर्द और दुखों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उल्लेखनीय है कि आज के दिन ईसा मसीहा को सलीब पर चढ़ाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: