काबुल : आत्मघाती हमले में 25 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 21 मार्च 2018

काबुल : आत्मघाती हमले में 25 की मौत

suicidal-attack-at-kabul-25-dead
काबुल 21 मार्च, अफगानिस्तान की राजधानी में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। ये लोग नवरोज (पारंपरिक नए साल) का जश्न मना रहे थे। तोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना काबुल विश्वविद्यालय के पास अपरान्ह घटित हुई। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अपातकालीन चिकित्सक घटनास्थल पर पीड़ितों की जांच कर रहे हैं। प्रत्यादर्शियों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट के तुरंत बाद कई लोगों को दम तोड़ते देखा। माना जा रहा है कि यह कार बम विस्फोट था।

कोई टिप्पणी नहीं: