जम्मू एवं कश्मीर के वरिष्ठ पुलिसकर्मी पर आतंकवादी हमला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 17 मार्च 2018

जम्मू एवं कश्मीर के वरिष्ठ पुलिसकर्मी पर आतंकवादी हमला

terrorist-attack-on-police-officer-of-jammu-kashmir
श्रीनगर 17 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों के एक समूह ने कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह अपनी बुलेट प्रूफ वाहन से कहीं जा रहे थे।  पुलिस अधिकारी ने कहा, "आतंकवादियों ने हाजीपोरा में पुलिस अधीक्षक श्रीराम अंबारकर पर गोलीबारी की। उन्होंने अधिकारी के वाहन को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, हालांकि कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।" उन्होंने कहा कि तलाशी के लिए इलाके का घेराव कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: