श्रीनगर में मारे गए आतंकवादियों का संबंध आईएस के समूह से जुड़े - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 16 मार्च 2018

श्रीनगर में मारे गए आतंकवादियों का संबंध आईएस के समूह से जुड़े

terrorists-killed-in-Srinagar-are-linked-to-IS-group
श्रीनगर 16 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध समूह से जुड़े थे। मुठभेड़ गुरुवार रात बलहामा इलाके में हुई थी। पुलिस ने एक बयान में कहा, "मुठभेड़ के दौरान मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान त्राल के रासिक नबी भट्ट और अवंतीपोरा के शबीर डार के रूप में हुई है।" यह दोनों आतंकवादी अंसार गजवतुल हिंद के सदस्य थे। बयान के अनुसार, "पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि यह दोनों पिछले साल इस समूह में शामिल हुए थे। आगे की जांच जारी है।" गोलीबारी के पहले इन आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के वाहन पर गोलीबारी की थी जिसमें उनका सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: