दरभंगा : दीक्षांत समारोह को लेकर प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

दरभंगा : दीक्षांत समारोह को लेकर प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण

training-for-convocation-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 30 मार्च  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 8वें दीक्षांत समारोह जो एक अप्रैल को प्रस्तावित है. उसका शानदार पूर्वाभ्यास आज किया गया. इसमे लगभग 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया. उनके चेहरों पर अपनी मेहनत का फल पाने की खुशी झलक रही थी. सभी विद्यार्थी भारतीय संस्कृति के परिधान में बहुत अच्छे लग रहे थे. इस परिधान को पहन कर सभी काफी प्रसन्नता प्रकट कर रहे थे. मंच पर बैठ कर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में पूर्वाभ्यास किया गया. सभी ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि इस खुशी के मौके पर अपने बच्चों के साथ कोई अभिभावक भी भाग लेना चाहें, तो अभिभावक अपने फोटो के साथ परीक्षा नियंत्रक के साथ मिलकर गेट पास बनवा लें. उन्हें निमंत्रण पत्र भी दे दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: