भाजपा ने सांसदों को व्हिप जारी किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

भाजपा ने सांसदों को व्हिप जारी किया

whip-issued-to-bjp-mps
नई दिल्ली 13 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने व्हिप जारी करते हुए अपने सांसदों को अगले दो दिन संसद में मौजूद रहने को कहा है। भाजपा ने संसद नहीं चलने देने को लेकर मंगलवार को विपक्ष की तीखी आलोचना की और इस बात का संकेत दिया वह विरोध-प्रदर्शन के बीच केंद्रीय बजट से संबंधित प्रक्रियाएं जारी रखेंगी। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार द्वारा तीन पंक्ति की व्हिप जारी करते हुए पार्टी के सांसदों को अगले दो दिन संसद के दोनों सदनों में मौजूद रहकर विधेयकों को पारित कराने की रणनीति सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख अमित शाह और बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाण्ी मौजूद थे। बैठक को कुमार के अलावा संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल व अर्जुन मेघवाल ने संबोधित किया, जबकि मोदी और शाह ने अपनी राय जाहिर नहीं की। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कुमार ने कांग्रेस व अन्य दलों से सदन का कामकाज सुचारु ढंग से चलने देने का आग्रह किया। कुमार ने कहा, "ऐसा लगता है कि (कांग्रेस नेता) सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र के संबंध में बाहर जाकर बोलते हैं लेकिन संसद में नहीं बोलते हैं। कांग्रेस के जीन में लोकतंत्र नहीं है।" उन्होंने अन्य दलों से लंबित विधेयकों पर रचनात्मक ढंग से परिचर्चा करने का आग्रह किया। भाजपा के एक नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वित्त विधेयक और अनुदान मांग को इस सत्र में पास करना जरूरी है। इसलिए पार्टी ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है। तेलुगू देशम पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी दलों के विभिन्न मुद्दों पर विरोध के बाद मंगलवार को संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: