अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा : देवगौड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 31 मार्च 2018

अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा : देवगौड़ा

will-not-fight-next-election-devegauda
बेंगलुरू, 30 मार्च, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने आज कहा कि वह2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, देवगौड़ा ने कहा कि पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं है ऐसे में यदि जनता चाहे तो हासन से उनके पोते प्रज्जवल रेवान्ना उनके स्थान पर चुनाव लड़ सकते हैं। देवगौड़ ने हासन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैने संसदीय चुनाव नहीं लड़ने का निणर्य किया है। मैंने अपने जिले के सभी नेताओं से पूछा है कि क्या वे संसदीय चुनाव लड़ना चाहते है। उन्हें पहली वरीयता दी जाएगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे क्या करना चाहिए, मैंने अपने जीवन के85 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं प्रज्जवल रेवान्ना को संसद भेजना चाहता हूं, लेकिन जनता निर्णय करेगी।’’ ‘‘ प्रज्जवल पढ़े लिखे हैं और उनमें क्षमताएं हैं, लेकिन कभी- कभी वे परेशान हो जाते हैं, जो कि आम बात है... ।’’  गौरतलब है कि प्रज्जवल गौडा के बडे पुत्र तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी रेवन्ना के बेटे हैं और उन्हें हाल ही में प्रदेश महासचिव बनाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: