कुवैत ने 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील की : सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

कुवैत ने 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील की : सरकार

15-indian-verdict-change-in-kuwait
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, कुवैत के अमीर ने 15 भारतीयों को मिली मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी है। सरकार ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी। विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि अन्य 119 भारतीयों की सजा भी ‘‘अमीर के आदेश’’ से कम कर दी गई है। उनके बयान में इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि ये सजाएं कब बदली गई और ना ही दोषियों के बारे में कोई जानकारी दी गई है। 119 भारतीयों में से 53 दोषियों की सजा उम्रकैद से घटाकर 20 साल कर दी गई। 22 भारतीयों को तुरंत रिहा कर दिया गया जबकि 18 दोषियों की सजा तीन-चौथाई तक घटा दी गई।  दोषी पाए गए 25 भारतीयों की सजा आधी कर दी गई जबकि एक दोषी की सजा का चौथा हिस्सा कम कर दिया गया। सिंह ने कल बताया कि भारत सरकार विदेशों में अपने मिशनों और द्विपक्षीय तंत्र के जरिए विदेश में जेलों में बंद भारतीय नागरिकों के मामले संबंधित अधिकारियों के समक्ष लगातार उठाती रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: