पुणे, 10 अप्रैल, कर्नाटक से पुणे जा रहे एक टेम्पो के मंगलवार को यहां पलट जाने से उसमें सवार 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना पुणे-सतारा राजमार्ग पर खंडाला घाट के खम्बाटकी सुरंग के पास हुई।" टेम्पो राजमार्ग के एक दुर्घटना संभावित मोड़ पर एक बैरीकेड से टकरा गया और पलट गया। अधिकारी के मुताबिक, टेम्पो में निर्माण संबंधी औजार लदे थे। यह जोर के झटके के साथ खाई में गिर गया। दुर्घटना इतनी घातक थी कि चालक सहित कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि मुख्यरूप से बीजापुर के रहने वाले करीब 36 मजदूर पुणे के पास स्थित शिरवल में एक निर्माण स्थल पर काम करने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, टेम्पो चालक को नींद का झटका आने के कारण यह दुर्घटना घटी और वाहन में भारी निर्माण सामग्री होने से कई मजदूर घायल हो गए।
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018
पुणे में सड़क दुर्घटना में कर्नाटक के 18 मजदूर मरे
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें