बिहार कांग्रेस की 'आमंत्रण यात्रा' 8 अप्रैल से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

बिहार कांग्रेस की 'आमंत्रण यात्रा' 8 अप्रैल से

amantran-yatra-of-bihar-congress-from-8th-april
पटना 5 अप्रैल,  बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अब आठ अप्रैल से 'आमंत्रण यात्रा' शुरू करेगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पुराने कांग्रेसियों को फिर से पार्टी से जुड़ने के लिए आमंत्रण देना है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने गुरुवार को बताया कि इस यात्रा की शुरुआत शिवहर से होगी और प्रथम चरण में यह यात्रा शिवहर के अलावे सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले यह आमंत्रण यात्रा जनवरी में ही होने वाली थी, परंतु किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे खुद भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे। कादरी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संगठन को मजबूती के साथ और गतिशील बनाने के उपायों पर जमीनी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा, "इस यात्रा के जरिये पुराने कांग्रेसियों को फिर से कांग्रेस में वापस लाने और युवाओं को कांग्रेस में शामिल करने पर फोकस रहेगा। कई दूसरे दलों के नेता भी इस यात्रा के दौरान पार्टी से जुड़ेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं: