साजिश के तहत तोडी जा रही है डा अंबेडकर की प्रतिमायें : सावित्री बाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

साजिश के तहत तोडी जा रही है डा अंबेडकर की प्रतिमायें : सावित्री बाई

ambedkar-statues-are-being-broken-under-conspiracy--bjp-mp
लखनऊ 01 अप्रैल, डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को खंडित किये जाने की एक के बाद एक घटनाओं से क्षुब्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री बाई ने आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि एक सुनियोजित साजिश के तहत बाबा साहब रचित संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। भारतीय संविधान व आरक्षण बचाओ महारैली में शिरकत करते हुये भाजपा सांसद ने कहा कि पूरे देश में बाबा साहब की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। संविधान को बदलने का षडयंत्र किया जा रहा है। आरक्षण पर कुठाराघात हो रहा है और वहीं दूसरी ओर आरक्षण को समाप्त करने के लिये बड़े पैमाने पर निजीकरण भी किया जा रहा है। इसके लिये 85 प्रतिशत बहुजन समाज को एकजुट होकर इनके मन्सूबों को कामयाब नहीं होने देना है। उन्होंने कहा “ मैं सांसद रहूं या न रहूं, लेकिन मैं संविधान बदलने की साजिश कतई बर्दाशत नहीं करूंगी। मेरे शरीर पर जो पीली वस्त्र देख रहे हैं यह गौतम बुद्ध जी कपड़ा चीवर है। जब तक पूरा देश बुद्धमय नहीं होगा तब तक समाज आगे नहीं जा सकता। ” सुश्री सावित्री बाई ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण का बिल लम्बित है, अनेकों बार उनके द्वारा संसद में यह बात उठायी गयी लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने घोषणा की कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक जिले में आयोजित किये जायेंगे। दलित घोड़े पर बैठता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है, पूरे देश व प्रदेश में दलितों व महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है। अब बहुजन समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: