बिहार : काफी प्रयास बाद वार्ड नम्बर-7 में आंगनबाड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

बिहार : काफी प्रयास बाद वार्ड नम्बर-7 में आंगनबाड़ी

anganbadi-katihar
समेली. कटिहार जिले में है समेली प्रखंड.इस प्रखंड के पंचायत है मलहरिया.इस पंचायत के वार्ड न.7 के वार्ड  सदस्य देर्वेश्वर प्रसाद मंडल, आई.सी.डी.एस.की लेडी सुपरवाइजर कुमारी लक्ष्मी और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गुड़िया कुमारी ने मिलकर फीता काटकर किया आंगनबाड़ी केंद्र को ऑपेन. आज " राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस" है. इस अवसर पर समेली प्रखंड के मलहरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम भरेली के वार्ड 7 में नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया गया.भरेली उत्तर-पूर्व टोला में है.केंद्र संख्या-087 है. मौके पर कुमारी लक्ष्मी, देर्वेश्वर प्रसाद मंडल,हरि प्रसाद मंडल राजेंद्र कुमार मंडल,युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार भारती आदि उपस्थित रहे.सेविका गुड़िया कुमारी व सहायिका रूपा देवी है. वंदना कुमारी हैं आशा फेसिलेटेड.आंगनबाड़ी विकास समिति गठित की गयी. सर्वसम्मति से 6 माह से 3 साल की माता गुड़िया देवी व सुनीता देवी का चयन किया गया.इसी तरह 3 साल से 6 साल की माता रीता देवी व अनुजा देवी का भी चयन किया गया. ममता देवी व नूतन देवी (गर्भवती माता).तुलसी देवी व सुलोचना देवी( धात्री माता). केंद्र करने के लिये 8 सदस्यीय निगरानी कमिटी बनायी गयी.

कोई टिप्पणी नहीं: