मधुबनी : आरक्षण के विरोध में पांच घंटे से अधिक एनएच जाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

मधुबनी : आरक्षण के विरोध में पांच घंटे से अधिक एनएच जाम


  • पंडौल में सकरी मधुबनी सड़क पर बैठे लोग 

band-against-reservation-madhubani
मधुबनी/पंडौल, (रूमी) 10 अप्रैल ,  पंडौल-मंगलवार को स्वर्ण समाज के द्वारा घोषित शांतिपूर्ण भारत बंद आह्वान का प्रखंड में मिला जूला असर देखने को मिला । पंडौल में आरक्षण विरोधी मोर्चा के द्वारा सकरी मधुबनी मुख्य सड़क जाम कर दिया गया । आरक्षण का विरोध कर रहे दो दर्जन युवकों ने आरक्षण हटाओं देश बचाओं के नारे लगा रहे थे । विरोध कर रहे लोगों ने आरएन कॉलेज पंडौल से सामने- एनएच 57 पर कनकपुर धर्मकांटा व कईटोला में सड़क जाम कर दिया । सुबह एगारह बजे से सड़कों पर बांस बल्ला  व टायर जला कर घंटो जाम रखा । हालांकि जाम का असर बड़ी गाड़ियों पर ही सिमित दिखा । सकरी में सभी वाहनें चलती साधारण रूप से चलती दिखी जिससे दूर यात्रा करने वालों में राहत दिखा । एम्बुलेंस को कही भी रोके जाने की कोई खबर नहीं आई । वही सड़क जाम स्थलों पर प्रशासन भी मूकदर्शक बनी रही । विपुल तिवारी की अध्यक्षता में जाम करने वालों में प्रमुख रूप से गौरव झा, पंकज कुमार मिश्र, पवन यादव, सौरव झा, निरंजन झा, प्रमोद सिंह, सुभाष यादव व मनीष कुमार झा समेत कई लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: