बीसीसीअाई ने 6138 करोड़ में बेचे मीडिया अधिकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

बीसीसीअाई ने 6138 करोड़ में बेचे मीडिया अधिकार

bcci-sells-media-rights-for-6138-crores
मुंबई, 05 अप्रैल, दुनिया के सबसे अमीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार ई-नीलामी प्रक्रिया के जरिये गुरूवार को तीसरे दिन जाकर 6138 करोड़ रुपये (94.4 करोड़ डॉलर) में बेच दिये। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस कंपनी का नाम उजागर नहीं किया है जिसे यह अधिकार बेचे गये हैं। बीसीसीआई के मीडिया अधिकारों की कीमत पिछले 3851 करोड़ से 59 फीसदी ज्यादा रही। मंगलवार को शुरू हुई ई नीलामी तीन दिन बाद जाकर समाप्त हुई। मीडिया अधिकारों की होड़ में तीन कंपनियां स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी शामिल थीं।  बीसीसीआई भारत के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए पहली बार ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत मीडिया अधिकार बेचे। वैश्विक समग्रित अधिकार (जीसीआर) के लिए पहले दिन सबसे ज्यादा बोली 4442 करोड़ रुपये पहुंची और उसके बाद दूसरे दिन 6032.50 करोड़ रुपये पहुंची। यह सिलसिला 6138 करोड़ पर जाकर रूका। भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टेलीविज़न और डिजिटल अधिकार शामिल हैं।  क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में आईपीएल के टीवी और डिजीटल अधिकार 2018 से 2022 तक की अवधि के लिये 16347.5 करोड़ रूपये में स्टार इंडिया को बेचे थे जबकि बोर्ड ने टीम इंडिया के मीडिया अधिकार 6138 करोड़ रूपये में बेचे हैं। भारतीय टीम के प्रति मैच की औसत कीमत लगभग 60 करोड़ रूपये आ रही है जो आईपीएल के प्रति मैच कीमत 54.5 करोड़ रूपये से भी अधिक है।

कोई टिप्पणी नहीं: