नयी दिल्ली, 03 अप्रैल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडोफोड़ किया है और उनके चंगुल से 11 नाबालिगों को मुक्त कराया है। सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने आज यहां बताया कि यह गिरोह दिल्ली और पंजाब में सक्रिय था और शिक्षा वीजा पर 11 नाबालिगों को अमेरिका भेजने की तैयारी में था। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो महिला समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है। जांच एजेंसी ने जिन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उनमें पंजाब के जालंधर की रचना डेविड और नयी दिल्ली के संदीप सिंह लूथरा के अलावा राजधानी के अमित ज्योत सिंह, रोहित गौबा और अंशिका माथरु शामिल हैं। जांच एजेंसी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह उसी गिरोह से जुड़ा मामला तो नहीं है, जिनके चंगुल से पिछले साल दिसंबर में 25 नाबालिगों को छुड़ाया गया था। श्री दयाल के अनुसार, जांच एजेंसी ने आज आरोपियों के पंजाब स्थित एक और दिल्ली के पांच ठिकानों पर छापे भी मारे, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, इस गिरोह ने नाबालिगों के माता-पिता को उच्च शिक्षा के नाम पर फंसाया था और प्रत्येक बच्चे से वीजा बनवाने के नाम पर 30 लाख रुपये वसूले गये थे। जांच कार्य जारी है। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी तरह के एक मानव तस्कर गिरोह को पकड़ा गया था, जो 25 नाबालिगों को फ्रांस भेजने की तैयारी में था। उस समय मानव तस्करी के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार किये गये थे। गिरोह नाबालिगों को फ्रांस में रग्बी ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के नाम पर ले जा रहा था।
बुधवार, 4 अप्रैल 2018
सीबीआई ने बचाये मानव तस्करी गिरोह के चंगुल से 11 बच्चे
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें