नयी दिल्ली 09 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आैर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को लेकर आज पूरे देश में उपवास किया। श्री गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता यहां महात्मा गांधी समाधि राजघाट के सामने अनशन पर बैठे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही अनशन पर बैठ गये। पार्टी अध्यक्ष दोपहर में राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अनशन में शामिल हुये। उपवास पर बैठने वाले नेताओं में लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़्रगे, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वाेरा, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पार्टी में दिल्ली प्रभारी महासचिव पी सी चाको भी शामिल थे। इस मौके पर श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा देश को बांटने की है। उन्होेंने कहा कि यह उपवास भाजपा की उस विचारधारा के खिलाफ है जो दलितों, किसानों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को कुचलने में विश्वास करती है। उन्होंने अारोप लगाया कि श्री मोदी दलित विरोधी है अौर यह पूरा देश जानता है। श्री मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई दया नहीं है। मोदी सरकार हिंसा और घृणा फैला रही है। यह उपवास लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की सुरक्षा करती है। श्री गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों को कुचलने की राजनीति करती है और देश को बांटती है। इससे पहले पार्टी का उपवास यह विवादों में आ गया। श्री गांधी के उपवास स्थल पर पहुंचने से पहले पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को उपवास स्थल से चले जाने का कहा गया है। इसके अलावा पार्टी के नेता श्री माकन, परवेज हाशमी और अरविंदर सिंह लवली तथा अन्य कार्यकर्ताअों पर भोजन के बाद उपवास पर बैठने के आरोप लगे।
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
दलिताें पर अत्याचार के विरुद्ध कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी उपवास
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें