पटना (आर्यावर्त डेस्क) 04 अप्रैल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( से.) 'हम' के द्वारा 8 अप्रैल को गांधी मैदान में 11 बजे से बिहार गरीब महासम्मेलन है. इसको लेकर हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी गंभीर हैं. श्री मांझी राजधानी में जोरदार दौड़ा करने लगे हैं.इसी क्रम में कुर्जी मोड़ पहुंचे. मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया भाई धर्मेंद्र के कार्यालय में हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी आ धमके. मौके पर हम के प्रदेश महासचिव पप्पू साह, वार्ड न.22 सी की वार्ड काउंसिलर रजनी देवी के भवे व विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय,पूर्व मुखिया भाई धर्मेंद्र आदि से महासम्मेलन में आने व अपने समर्थकों के साथ आने का न्योता दिया. पूर्व मुखिया भाई धर्मेंद्र और विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कहा कि मांझी एनडीए से कूचकर महागठबंधन में आ गये हैं. महागठबंधन में आ जाने के बाद कर्तव्य बन गया है कि महासम्मेलन को शानदार ढंग से संपन्न करा सकें.कोई दस हजार लोगों को महासम्मेलन में ले जाना है. घोड़ा और गाड़ी पर चढ़ाकर लोगों को ले जाएंगे.वहीं मांझी के निकट के रिश्तेदार पप्पू साह बोले कि ढाई हजार लोगों को ले जाएंगे.
बुधवार, 4 अप्रैल 2018
बिहार : 8 अप्रैल को गांधी मैदान में हम का महासम्मेलन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें