मधुबनी : हेमेन्द्र नारायण स्मृति बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

मधुबनी : हेमेन्द्र नारायण स्मृति बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन

hemendr-narayan-badmintaon-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09 अप्रैल, दिनांक 7 और 8 अप्रैल जो मधुबनी जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वाधान में पूर्व जिला सचिव स्व. हेमेन्द्र नारायण स्मृति बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में लड़के एवं लड्क्यों के सभी वार्डों के साथ साथ 35 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग में भी प्रतियोगिता हुई. जिला सचिव सुरेश बैरोलिया द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक़ दस वर्ष के वर्ग में बालक में प्रियांशु कारक, तेरह वर्ष के वर्ग में बालक में पियूष कुमार, सोलह वर्ष के वर्ग में बालक में अंकित कुमार, तेरह वर्ष के वर्ग में बालक में अभिनव रंजन विजयी रहे. महिला एकल में अर्ची पंकज ने जबकि महिला युगल में अर्ची पंकज एवं रिया कुमारी ने खिताब जीता. पुरुष एकल का खिताब राजेश कुमार ने अपने नाम किया वहीँ पुरुष युगल में राजेश कुमार और दिलीप झा विजयी रहे. 35 वर्ष के वर्ग में तेज तर्रार खेल दिखाते हुए नविन कुमार ने सबका दिल जीत कर खिताब अपने नाम किया.

कोई टिप्पणी नहीं: