झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अप्रैल

’यज्ञ थेरेपी से असाध्य रोगों का निदान संभव - विश्वामित्र
  • महिला पतंजलि योग शिविर का हुआ समापन                                

jhabua news
झाबुआ । नगर के जैन नसिया में चल रहे पांच दिनी योग शिविर के रविवार को समापन के शुभ अवसर पर हरिद्वार से पधारे हुए आचार्य विश्वामित्र ने श्रममदम यज्ञ के माध्यम से लोगों के आरोग्यता के लिए आयुष्यकाम महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें विश्वामित्र ने बतलाया कि एक बूंद देसी गाय के घी से 10000 कैलोरी ऑक्सीजन निकलता है जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक होता है, क्योंकि ऑक्सीजन के माध्यम से ही फेफड़ेा से पूरे शरीर में पहुंचा दिया जाता है, इसी के माध्यम से रक्त का संचार होता है अतः ऑक्सीजन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण विधा है । इसी प्रकार से सर्दी जुकाम दमा आदि के रोगों को भी हवन सामग्री जड़ी-बूटियों से अग्नि में डाल करके उसका गैस धुआ लिया जाता है, जिससे यह रोग नष्ट होते हैं । जिन व्यक्तियों को नजला जी मचलना आदि होता है, सूखे आम का पत्ता, पीपल का पत्ता और गुग्गल आदि सुगंधित पदार्थों से होम किया जाता है और उसके धुंए से उसका इलाज किया जाता है। इसी प्रकार से अनेक बीमारियों का जो अंदरूनी हमारे शरीर में व्याप्त है उन सब का यज्ञ थेरेपी से इलाज किया जाता है या केवल पूजा-पाठ ही नहीं अपितु इसकेे वैज्ञानिक कारण भी है। आज समूचे विश्व में पर्यावरण पोल्यूशन बढ़ते जा रहा है, जिसके कारण हमें खुले में श्वास लेना दुभर हो रहा है। प्रतिदिन बाथरूम में, चाय बनाने  से, मोटरसाइकिल से या अपने शरीर की गंदगी को बाहर निकालने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। अतः हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम साफ सफाई रखें अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा नियमित रूप से यज्ञ करें और यज्ञ करने से वातावरण की शुद्धि होती है । संसार में ऐसी कोई फैक्टरी नहीं है जो वातावरण को शुद्ध कर सके। एकमात्र हवन यज्ञ ही ऐसा है क्योंकि नासा के वैज्ञानिक भी मानते हैं कि यज्ञ से असंख्य कीटाणु एवं वायरस खत्म हो जाते हैं । भोपाल में गैस कांड में गैस रिसने से अनेकों लोग मर गए थे परंतु जिस घर में यज्ञ हो रहा था उस घर के सारे सदस्य जीवित है । अर्थात इससे सिद्ध होता है कि हवन यज्ञ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। संसार में जितने भी राजे महाराजे हुए हैं वह सारे यज्ञ किया करते थे । यज्ञ से बहुत सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है’’ होता है सारे विश्व का कल्याण यज्ञ से जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान ’’ योग शिविर के पांचवे दिन रविवार को समापन के शुभ अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति जिला झाबुआ कीे अध्यक्ष रुकमणी वर्मा, मधु जोशी, ज्योति जोशी, माया पवार, कृष्णा शेखावत सोनल कटकानी, जरीना अंसारी, भारती राठौर लता चैहान आशा आदि ने आयुष्यकाम महायज्ञ में आहुतियां प्रदान कर पुण्य के भागीदार एवं सात स्वास्थ्य लाभ लिए और सभी ने नियमित रूप से योग कक्षा में जाने की बात कही । पंतजलि महिला योग शिविर के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप  में एडवोकेट दिनेष सक्सेना ने भी योगार्थियों को  हमारी दिन चर्या कैसी हो के बारे में विस्तार से बताते हुए शारीरिक शुद्धि, तनाव रहित शरीर एवं मन, खान-पान के सन्तुलित रहने, शरीर एवं अंगुलियों की मालिश शरीर के अंगो के संचरालन, दिल दिमाग को खुला रखने आदि के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती मधु शर्मा एवं रूकमणी वर्मा द्वारा योग प्रचारक विश्वामित्र का संस्था की ओर सम्मान करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा नियमित रूप  से योग कक्षायें संचालित करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर विश्वामित्र ने उपस्थितों को विभिन्न योग, प्राणायामक े अलावा एक्यूप्रेशर के टीप्स भी दिये ।

अभिव्यक्ति मंच 20 का हुआ आयोजन, जिला पुलिस के सौजन्य से यातायात गार्डन में सपन्न रंगारंग कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । पुलिस लाईन स्थित यातायात गार्डन में बच्चो की विभिन्न विधाओं की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के अतिथि श्रीमतीं निर्मला व्यास व श्रीमतीं उषा महेशचंद्र जैन ने किया । इस अवसर पर सरस्वती वंदना निहाली चैहान द्वारा प्रस्तुत की गई वहीं सोहिनी डावर समूह द्वारा गायत्री मंत्र की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। बडी संख्या में बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । बडी संख्या में पालकों एवं दर्शकों ने इस रंगा रगा आयोजन का आनन्द उठाया । निर्णायक की भूमिका डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा व डॉक्टर हार्दिक नायक मेघनगर ने निभाई कार्यक्रम में पुरस्कार मेडम उषा जैन की और से दिया गया। अनुकरणीय एवं बेहतरित प्रस्तुतियों के बाद बच्चो  को पुरस्कार का वितरण किया गया जिसमें प्रांशु पंचोली  प्रथम उर्वशी पँवार द्वितीय, एवं गौरी को तृतीय स्थान मिला। वही प्रोत्साहन पुरस्कार रवि मुजाल्दा आशी विश्वकर्मा एवं वेनवी भंडारी को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चैहान व विपुल पांचाल ने किया। बच्चों की प्रतिभाओं एवं उत्साहवर्धन को देखते हुए आगामी दिनों में भी ऐसे आयोजन सतत किये जावेगें । कार्यक्रम संयोजिक श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि  आगामी कार्यक्रम के लिये अपने नाम का शीघ्र ही पंजीयन करवाये ताकि उन्हे मौका मिल सकें ।

माधोपुरा मुक्तिधाम के विकास को लेकर सर्व समाज की मुक्तिधाम पर हुई बैठक
  • सभी ने इस पुनित कार्य में सहयोगी एवं सहभागी बनने का लिया संकल्प
  • गणमान्यजनों ने दिये सुझाव, प्रतिमाह प्रथम रविवार को होगी बैठक

jhabua newsझाबुआ । नगर के सबसे बडे एव प्रमुख  माधोपुरा मुक्तिधाम के विकास एवं व्याप्त समस्याओं से मुक्ति दिलानें के लिये रविवार को प्रातः 8 बजे से माधोपुरा मुक्तिधाम पर मंथन बैठक का आयोजन नगर के सर्व समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया । इस बैठक मे माधोपुर मुक्तिधाम का कैसे विकास किया जावे तथा आगामी प्रस्तावित कामों को पूरा करने के लिये क्या कदम उठावे जाये इस पर गहन विचार मंथन किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने आगन्तुक सर्वसमाज के प्रतिनिधियों, नगर के गणमान्यजनों  को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक मुक्तिधाम के विकास के लिये जो कुछ काम हुए हे वह सबके सामने है । इस मुक्तिधाम को ऐसा विकसित बनाना है  कि नगर के सबसे बडे एवं प्रमुख मुक्तिधाम को बाहरी व्यक्ति भी आकर देखते तो नगर के समाजों के समाजों का आईना साफ झलक सकें । उन्होने उपस्थित गणमान्यजनों से आव्हान किया कि इस पुनित कार्य में सभी पूरे मनोवेग के साथ जुडे एवं इसके विकास के लिये अपने सुझाव भी देवें । वरिष्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार ने  बैठक में मुक्तिधाम के विकास के लिये अभी तक कितना काम हुआ तथा आगे क्या काम प्रस्तावित है, के बारे में विस्तार से बताते बताते हुए  प्रस्ताव दिया कि यहां पर 3 सीसी रोड का निर्माण कराया जाना आवश्यक है, रिटर्निंग वाल निर्मा, पेवर्स लगाने के अलावा बडे पैमाने पर मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण  करानाजरूरी है । वही मुक्तिधाम परिसर मे भगवान शिजी का मंदिर, एक सुंदर बगीचे का निर्माण , चैकीदार का आवास निर्माण, दसवें की क्रिया के लिये घाट के पास एक हाल का निर्माण, अनास नगदी का गहरीकरण का कार्य, स्टाप डेम की मरम्मत, बाउंडरीवाल की दुरूस्ती, मुख्य द्वार के गेट का निर्माण के साथ ही समतलीकरण कार्य किया जाना प्रस्तावित है । कजस पर करीब 40 लाख के आसपास आर्थिक व्यय होने की संभावना है । श्री पंवार ने कहा कि शह र के मुक्तिधाम से ही यहां के लोगों की जागरूकता मालुम पडती है । इसलिये इस मुक्तिधाम को आयडियल बनाने के लिये जन सहयोग प्राप्त होना जरूरी है  । इस अवसर पर मुक्तिधाम के कायाकल्प के लिये दानदाताओं की सूची का वाचन बैंक अधिकारी सुशील सिसौदिया ने किया । जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डा. विक्रांत भूरिया ने अपने सबांेधन मे कहा कि सांसद द्वारा लोकापयोगी कार्यो के लिये हमेशा सांसद निधि से राशि का प्रदाय किया जाता है। सकल व्यापारी संघ के मुक्तिधाम के लिये, राजवाडा चैक में मंच निर्माण के लिये सांसद महोदय ने मांग अनुसार राशि अपनी निधि से प्रदान की है । माधोपुरा मुक्तिधाम के लिये भी उनकी ओर से सांसद निधि से 5 लाख रूपयेे की राशि प्रदान की जावेगी । नारायणसिंह ठराकुर ने लोगो ं से  इस प्रकार के पावन कार्य से जुडे रहने का आवहन किया, वही अजय रामावत ने कहा कि मुक्तिधाम के विकास के लिये हर व्यक्ति को सहायता एवं प्रयास करना चाहिये । थोक उपभोक्ता भंडार के  पूर्व अध्यक्ष विजय नायर ने कहा  िकइस मुक्तिधाम को इतना अधिक सुंदर एवं अवलोकनीय बनाना चाहिये कि बाहर के लोग भी इसे देखने के लिये आवे । कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने मुक्तिधाम में भगवान की प्रतिमाये लगाने तथा गीजाी के श्लोक लिखवाने का सुझाव दिया । नगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने स्टाप डेम के मरम्मत की प्रगति के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला ।राकेश परमार ने सुझाव दिया कि मासिक बैठक में हर व्यक्ति अपने साथ 2-2 नये लोगों को भी साथ लेकर आवे । इस अवसर पर मोहनलाल जोशी,ं दीपक व्यास, राजनारायण मिश्रा, महेन्द्र तिवारी, रवि शर्मा, जितेन्द्र शाह, मुकेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण शाह, सहित कई वक्ताओ ं ने संकल्प दुहराते हुए कहा कि इस मुक्तिधाम को शत प्रतिशत विकसित करना है । मंथन बैठक मेें दो बाते विशेष रूप  से उभर कर आई जिसमें नगर के गणमान्यजन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से भेट कर मुक्तिधाम के विकास के लिये चर्चा कर कार्यवाही के लिये कदम उठावे । वही प्रतिमाह के प्रथम रविवार को प्रातः आठ बजे से माधोपुरा मुक्तिधाम पर नियमित बैठक आयोजित करने का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया । मुक्तिधाम के विकास कार्यो के लिये नगर के काफी लोगों द्वारा सहयोग दिया जारहा है । रविवार को संपन्न बैठकमें ही करीब 7 लाख रूपये की रकम दिये जाने की घोषणा हुई । बैठक में  उदय बिलवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया पार्षद नरेन्द्र संघवी, संतोष कहार, शशिकात वरदिया, भगवतीलाल शाह, सहित नगर के सभी समाजों के प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित थे ।

श्रद्धा एवं उत्साह के  साथ मनाई जायेगी, सकल बा्रह्मण समाज द्वारा भगवान परषुराम की जयंती पर निकाली जायेगी शोभायात्रा
  • नगर भ्रमण करेगें भगवान परषुराम

jhabua news
झाबुआ,। बा्रह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परषुराम जी की जयन्ती 18 अप्रैल बुधवार अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर धुम-धाम से मनाई जावेगी । इस भव्य समारोह को सफल बनाने हेतु आवष्यक तेैयारिया पूरी कर ली गई है । समाज के युवा संगठनों द्वारा पिछले कई वर्षो से इस समारोह को भव्य तरिके से मनाया जा रहा हैं, इस आयोजन को सफल बनाने के लिये  17 अप्रैल  मंगलवार सायं 4-00 बजे झाबुआ नगर में निवेदन यात्रा निकाली जावेगी । जिसका समापन गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मन्दिर में होगा । साय 7ः00 बजे से  रात्रि 11ः00 बजे तक समाज की महिला इकाई द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आध्यात्मिक भजन, नृत्य,एवं गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें । इस  समाज के इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये मोबाईल नम्बर 9424062508 एवं 9406604082 पर समाज के सहभागीजन संपर्क कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये पंजीयन कराया जासकता है मुख्य कार्यक्रम परषुराम जयंती पर 18 अप्रैल प्रातः 9ः00 बजे भगवान महादेव का अभिषेक एवं भगवान परषुराम की पुजा अर्चना कर महा आरती की जावेगी ।  शाम 4ः00 बजे समाजजन जगदीष मन्दिर पर एकत्रित होकर तथा वहां से भगवान परषुरामजी की भव्य शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शाम  7ः00 बजे जगदीष मन्दिर पहूंचेगी जहां महा मंगल आरती के साथ यात्रा विश्राम लेगी । तद् पश्चात भगवान गणेषजी एवं भगवान परषुराम जी की महा-आरती का आयोजन किया जावेगा ।  इसके बाद सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा समाजजनों का सहभोज का आयोजन किया  जावेगा । समाज पदाधिकारियों द्वारा शनिवार की सायंकाल 5 बजे समाज के गणमान्य जनों को शामिल होने के लिये आमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी किया गया है । समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिवसीय आयोजनमे झाबुआ नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से भी सकल बा्रह्मण समाज के समाजजनों को आमंत्रित किया गया है । सभी समाजजन 17 एवं 18 अप्रेल को इस कार्यक्रम में सपरिवार पधाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है ।

कृषक समृद्वि कार्यक्रम का 16 अप्रैल को होगा सीधा प्रसारण

झाबुआ । आगामी 16 अप्रैल 18 को मुख्यमंत्रीजी के द्वारा शाजापुर में कृषक समृद्वि योजनांतर्गत रबी वर्ष 2016-17 (उपार्जन वर्ष 2017 ) के गेहूं उपार्जन करने वाले किसानों के सत्यापन किये हुये बैंक खातों में आरटीजीएस/ एनईएफटीएड से रू0 200/- प्रति क्विंटल राशि जमा की जाएगी । शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम  का सीधा प्रसारण होगा । जिले के किसान मुख्यमंत्रीजी का उदबोधन सुन/देख पाये, इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर झाबुआ में जिला स्तर पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। झाबुआ जिले के जिन किसानो ने गत वर्ष रबी विपणन वर्ष 2016-17 मे गेहूं उपार्जित वर्ष 2017 में गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रो पर विक्रय किया है ऐसे कृषको को पात्रता अनुसार गेहूं पर प्रति क्विंटल रूपये 200/- के मान से कृषक प्रोत्साहन राशि पात्रतानुसार कृषको के बैंक खातो में जमा कर लाभ दिया जाएगा । किसी किसान के बैंक खाता, आई,एफ,एस,सी, कोड, मोबाइल नम्बर में त्रुटि होने की स्थिति में संबंधित उपार्जन केन्द्र पर बैंक पास बुक की छायाप्रति ले जाकर संम्र्पक कर सुधार करवायें । जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में जमा हो सकें ।

प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग 16 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 16 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सारंग 16 अप्रैल को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस झाबुआ पर जनप्रतिनिधयो से भेंट करेगे,दोपहर 12 बजे जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ मे आयोजित किसान सम्मेलन मे सहभागिता करेगे। उसके बाद अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक लेगे। उसके बाद अपरान्ह 4ः30 बजे राणापुर पहुंचकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक षाखा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेगे। उसके बाद अलिराजपुर जिले के लिए प्रस्थान करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: