जम्मू 16 अप्रैल, जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आठों आरोपियों को कठुआ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया। इस मामले में सुनवाई सोमवार से शुरू हो गई है।कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच हमले के मास्टरमाइंड सांजी राम सहित आठों आरोपियों को सीजेएम कठुआ ए.एस.लांगे के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने मामले की सुनवाई 28 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। पीड़ित बच्ची के पिता ने मामले की सुनवाई राज्य से बाहर करने के लिए याचिका सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष पेश कर दी है। सर्वोच्च न्यायालय इस मामले पर अपराह्न दो बजे सुनवाई करेगा। कठुआ अदालत के बाहर मौजूद पीड़ित बच्ची के संबंधियों ने लगभग तीन महीने तक इस जघन्य अपराध की रिपोर्टिग न करने के लिए मीडिया पर आरोप लगाया। गौरतलब है कि 10 जनवरी को बच्ची को हीरानगर के रसाना गांव से अगवा कर लिया था और उसे इसी क्षेत्र के एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था। बच्ची को लगातार नशीली दवाइयां दी गईं और उसे भूखा रखा गया। बच्चे के साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची के शव को जंगल में फेंक दिया गया, जहां से 17 जनवरी को बच्ची का शव बरामद हुआ।
सोमवार, 16 अप्रैल 2018
कठुआ दुष्कर्म मामला : सभी आरोपी अदालत के समक्ष पेश
Tags
# अपराध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
अपराध
Labels:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें