मधुबनी : इप्टा की मधुबनी इकाई मधेपुरा रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

मधुबनी : इप्टा की मधुबनी इकाई मधेपुरा रवाना

madhubani-ipta-depart-to-madhepura
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 अप्रैल, इप्टा की मधुबनी इकाई 13 अप्रैल एवं 14 अप्रैल को क्रमशः मधेपुरा में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण नाट्य महोत्सव-2018 एवं  पटना में आयोजित रंगभूमि नाट्य समारोह-2018 में अपनी प्रस्तुति देगी। यह एक राष्ट्रीय स्तर की समारोह है और इसमे मधुबनी इप्टा महाभारत एक्सटेंशन नाटक की प्रस्तुति दोनों जगह देगी। साथ ही कई जनसंवाद व जनगीतों में भी अपनी सहभागिता प्रदान करेगी। यह नाटक वागीश कुमार झा द्वारा लिखित है और अनिल मिश्रा द्वारा निर्देशित है। अपनी प्रस्तुति के लिए 15 सदस्यीय टीम शुक्रवार को मधेपुरा के लिए रवाना हो गयी और उसके बाद पटना के लिए शनिवार को रवाना होगी। टीम के उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा, सचिव श्रीप्रसाद दास, अभिषेक आकाश, अर्जुन राय, पंचम, प्रभात, रंजीत, रौशन, साक्षी, अंशु, सपना, नैंसी, मिथिलेश सहित अन्य अपनी प्रस्तुति देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: