स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी पहलों के लिए पीएम मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी पहलों के लिए पीएम मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ की

modi-appriciate-nitish-clean-india
मोतिहारी , 10 अप्रैल, धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई करने के लिए आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बधाई दी।  चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोहों के समापन अवसर पर करीब 20,000 ‘ स्वच्छाग्रहियों ’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा , ‘‘ मुझे इस बात पर गर्व है कि बिहार ने सत्याग्रह से लेकर स्वच्छाग्रह तक की इस यात्रा में अपनी नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित की है। ’’  बिहार सरकार ने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरे होने के मौके पर अप्रैल 2017 में एक साल तक चलने वाले समारोहों की शुरुआत की थी।  प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ ) के ट्विटर हैंडल ने मोदी के हवाले से कहा कि बिहार में 3,000 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं ताकि घरों एवं कारखानों से निकलने वाले दूषित एवं अशोधित जल का प्रवाह गंगा नदी में नहीं होने पाए।  मोदी ने कहा , ‘‘ पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8.5 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं और ऐसा करना कोई आसान काम नहीं है। मैं नीतीश कुमार की सरकार और सभी स्वच्छाग्रहियों को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं। ’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्य से लोगों का मनोबल काफी मजबूत हुआ है।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं हर व्यक्ति के भीतर मौजूद महात्मा गांधी की भावना को सलाम करता हूं। जो कहते हैं कि इतिहास खुद को नहीं दोहराता , उन्हें यहां आकर इस जनांदोलन को देखना चाहिए। ’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: