मोदी, हसीना की लंदन में हो सकती है बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

मोदी, हसीना की लंदन में हो सकती है बैठक

modi-hasina-may-meet-in-london
ढाका 01 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बैठक अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लंदन में हो सकती है, सुश्री हसीना और श्री मोदी राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक में शामिल होने लंदन जायेंगे। एक ऑनलाइन प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देश राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक से इतर श्री मोदी एवं सुश्री हसीना के बीच एक बैठक किये जाने की पहल कर रहे हैं । अगर यह बैठक होती है तो इन देशों की सरकारों के मौजूदा कार्यकाल की अंतिम उच्चस्तरीय बैठक होगी , इसलिए इस बैठक को समूचे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण हाे सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक श्री मोदी और सुश्री हसीना मौजूदा अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय हितों के मामले में चर्चा करेंगे, हालांकि श्री मोदी बैठक में तीस्ता मुद्दे पर नहीं बोलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: