श्रीलंका के प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया संयुक्त विपक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

श्रीलंका के प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया संयुक्त विपक्ष

no-confidance-motion-in-srilanka
कोलंबो, चार अप्रैल, श्रीलंका के संयुक्त विपक्षने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिससे देश की एका सरकार को खतरा हो सकता है। संयुक्त विपक्ष ने यह प्रस्ताव स्पीकर कारू जयसूर्या को सौंपा और संसद में आज इस पर चर्चा हुई। संयुक्त विपक्ष का आरोप है कि68 वर्षीय विक्रमसिंघे ने वित्तीय अव्यवस्था फैलाई और वह पिछले महीने मध्य कांडी जिले में मुस्लिम विरोधी दंगों से निबटने में असफल रहे। इस प्रस्ताव को गिराने के लिए विक्रमसिंघे को225 सदस्यीय संसद में113 मतों की जरूरत है। तमिल नेशनल अलायंस के नेता आर संपतन ने देश में जातीय विवाद के समाधान की जरूरत पर बल दिया। पार्टी के विक्रमसिंघे के पक्ष में मतदान करने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: