नयी दिल्ली 07 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केरजीवाल ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों को पूरी तरह से समर्थन करती है। श्री केरजीवाल ने आन्ध्र प्रदेश के मुद्दे पर प्रदर्शन करने के कारण हिरासत में लिये गये तेदेपा के सांसदों से यहां तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में मुलाकात की। उन्होंने सांसदों को हिरासत में लिये जाने का विरोध किया और उन्हें समर्थन देने की बात कही। आप पार्टी प्रमुख ने कहा, “ यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री से मिलने की मांग कर रहे तेदेपा सांसदों को गिरफ्तार किया गया है। यह अलोकतांत्रिक हैं । हम आन्ध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर तेदेपा के साथ हैं। ” प्रदर्शन कर रहे सांसदों को हिरासत में लेने के बाद तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ मैं एकजुटता दिखाने के लिए उनसे पुलिस स्टेशन में मिलने गया था। हम उन्हें हिरासत में लिये जाने की भर्त्सना करते हैं और विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर उनका समर्थन करते हैं। ”
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
आन्ध्र के मुद्दे पर आप तेदेपा के साथ है : केजरीवाल
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें