बिहार : नालंदा जिले की रिंकु कुमारी भी सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

बिहार : नालंदा जिले की रिंकु कुमारी भी सम्मानित

rinku-kumari-nalanda-awarded
पटना. परमार्थ निकेतन के संचालक हैं परम सम्मानित स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज.उन्होंने सभी धर्मों के धर्मगुरूओं के साथ मिलकर ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस 'जीवा'. बता दें कि जीवा ने जल व स्वच्छता को मुद्दा बनाकर कार्य शुरू किया. एक  भव्य ट्रक को पोस्टरों से सजाया. जल व स्वच्छता पर कार्यशील धर्मगुरूओं का पोस्टर लगाया गया. इसे 'वॉश ऑन व्हील ' कहा जाता है. वॉश ऑन व्हील के जरिये पटना जिले के दीघा घाट में भगवान शंकर, गंगा मइया और सरस्वती माता की मुख्य भूमिका से निर्मित कठपुतली खेल दिखायी गयी.इसके बाद पटना जिले के मोकामा, नालंदा जिले के हरनौत,राजगीर , बिंद और चण्डी प्रखंडों  के सभी पंचायतों में खुले में शौच नहीं करने का संदेश व कठपुतली की खेल दिखायी गयी. इसके बाद आज मोतिहारी में ' वॉश ऑन व्हील' का सफल प्रदर्शन किया गया. कलाकारों में राकेश रोशन, रामस्वरूप मांझी,संदीप कुमार, अरविंद कुमार राज,मुकेश कुमार व धनंजय कुमार थे. मोतिहारी के आयोजकों ने जीवा से डॉ. साकेत को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया.  इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रही सम्मान से रिंकु कुमारी को सम्मानित किया गया.नालंदा जिले के रहने वाली रिंकु कुमारी को शॉल और स्मृति-चिन्ह के साथ 51 हजार रू.दिया गया. 

कोई टिप्पणी नहीं: