सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं सांसद, विधायक : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं सांसद, विधायक : मोदी

scheems-should-reaches-people-modiभोपाल, 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई सांसदों और विधायकों से फोन पर बात की। मोदी ने सांसद और विधायकों से बात करते हुए कि कहा कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑडिया कॉफ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को दोनों राज्यों के कई सांसदों और विधायकों से संवाद किया। मोदी ने भोपाल के सांसद आलोक संजर को फोन किया जिसके बाद संजर ने संवाददाताओं को बताया, "प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को अपना मंत्र बनाना है, प्रधानमंत्री ने ज्योतिबा फुले को याद करते हुए कहा है कि बालिका और नारी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।" उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों के विकास के लिए काम करने को कहा। साथ ही उन्होंने आगमी 24 अप्रैल को राज्य का दौरा करने का भी जिक्र किया।" भोपाल से विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और जनता से जुड़ने की बात कही। बता दें कि 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जाना है, इस दौरान सांसद, विधायक गांव-गांव जाकर पार्टी की विचारधारा और लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: