सीरिया में रासायनिक हमले पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

सीरिया में रासायनिक हमले पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक

security-councils-emergency-meeting-on-chemical-attack-on-syria
संयुक्त राष्ट्र 9 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले को लेकर सोमवार को एक आपात बैठक कर रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को एक आधिकारिक बयान के हवाले से बताया, "कोट दी आईवरी, फ्रांस, कुवैत, नीदरलैंड, पेरू, पोलैंड, स्वीडन और ब्रिटेन के साथ अमेरिका ने सीरिया के डौमा में हुए हालिया रासायनिक हमले के आरोपों के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपात बैठक बुलाई है।" संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा, "सुरक्षा परिषद को एक साथ आना होगा और पहले उत्तरदाताओं तक फौरन पहुंच बनाने की मांग करनी होगी। जो कुछ हुआ, उसकी स्वतंत्र जांच का समर्थन करना होगा और इस नृशंस कृत्य के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना होगा।" उन्होंने कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियार के इस्तेमाल से हमले के संदर्भ में आरोप लगाए जाने को लेकर अमेरिका एक नए स्वंतत्र, निष्पक्ष तंत्र का समर्थन करता है। विपक्षी कार्यकर्ताओं और स्थानीय बचाव दल ने कहा कि शनिवार रात को हुए हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीरियाई सुरक्षा बलों ने डौमा में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया। सीरिया सरकार ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और इन्हें मनगढ़ंत बताया है।


कोई टिप्पणी नहीं: