तेजस्वी ने नीतीश को अकेले सरकार बनाने की दी चुनौती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 9 अप्रैल 2018

तेजस्वी ने नीतीश को अकेले सरकार बनाने की दी चुनौती

tejaswi-challewnge-nitish
पटना 09 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें अकेले अपने दम पर सरकार बनाने की चुनौती दी है। श्री यादव ने आज यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्‍दुस्‍तानी आवामी मोर्चा (हम) की ओर से आयोजित गरीब महासम्‍मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री आरक्षण विरोधियों और मनुवादियों की गोद मे झूला झूल रहे हैं। सत्ता में बने रहने के लिए घाट-घाट का पानी पी चुके हैं और पाला बदलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा भले ही आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं लेकिन उनके साथ भी बहुत ज्यादा दिन नहीं रहने वाले। मैं उन्‍हें चुनौती देता हूं कि वे अकेले सरकार बनाकर दिखाएं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा,“ हमें सत्ता से प्यार होता तो हम भी भाजपा से हाथ मिला लेते और मुख्‍यमंत्री बन जाते। लेकिन, न तो मेरे पिता लालू प्रसाद यादव सामंती ताकतों के सामने झुके और न ही हम झुकने वाले हैं। केंद्र की भाजपा सरकार मेरे पिता को जेल में डालकर और पूरे परिवार पर मुकदमें में फंसा कर हमलोगों को डराना चाहती है। मेरे उपर भी कई मुकदमें किये गये। लेकिन, मैं शेर का बेटा हूं, डरने वाला नहीं हूं। गलती हमारी थी कि नीतीश कुमार को मुख्‍यमंत्री बना दिया। ”

कोई टिप्पणी नहीं: