मधुबनी : एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

मधुबनी : एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

two-arrest-with-alcohal-in-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 अप्रैल  : पुलिस ने गुप्त सुचना पर कमला पुल पर नेपाल से लायी जा रही एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में फरार वाहन मालिक व शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया. सनद रहे कि पुलिस व बॉडर जवानों की लाख बंदिसों के बावजूद शराब तस्करी थम नही रहा है. नेपाली तो नेपाली भारतीय क्षेत्र से भी विदेशी शराब की तस्करी चोरी छिपे चल रही है. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम जयनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कमला पुल पर नेपाल से मैजिक वाहन पर लाये एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक ड्राईवर तथा एक कारोबारी शामिल है. थाने में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये डीएसपी सुमित कुमार ने उक्त खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी कमलावाड़ी पिपराटोल निवासी सुधीर कुमार यादव तथा मैजिक गाड़ी के ड्राईवर शहर के वार्ड न. 6 निवासी पाण्डव यादव शामिल है. इसके अलावे एक मुख्य शराब कारोबारी तथा वाहन मालिक फरार है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मौके पर प्रभारी थानेदार रामचंद्र चौपाल, एएसआई मायाशंकर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे. बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस ने खर्गा फुलवारी के निकट 1100 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था. इसके अलावे जयनगर समेत विभिन्न थानों, बॉडर पर एसएसबी जवानों द्बारा आये दिन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे है. बहरहाल शराबबंदी कानून के सख्त होने के बावजूद तस्करों द्वारा शराब की तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं: