दो जून को सलेम की सजा पर होगी सुनवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मई 2018

दो जून को सलेम की सजा पर होगी सुनवाई

abu-salem-verdict-on-2-june
नयी दिल्ली , 30 मई, दिल्ली के एक कारोबारी से 2002 में पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में दोषी ठहराये गए गैंगस्टर अबू सलेम की सजा पर दो जून को अभियोजन और बचाव पक्ष के वकील दलील पेश करेंगे। सलेम को न्यायिक हिरासत से आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सेहरावत की अदालत में पेश नहीं किया जा सका। इसके बाद न्यायाधीश ने मामले को दो जून तक के लिए स्थगित कर दिया। अदालत ने 26 मई को इस मामले में सलेम को दोषी ठहराया था। उसने हालांकि अन्य आरोपियों चंचल मेहता , मजीद खान , पवन कुमार मित्तल और मोहम्मद अशरफ को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। एक अन्य आरोपी सज्जन कुमार सोनी की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो गयी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: